Posts

Showing posts from December, 2017

विद्या भारती हरियाणा एक परिचय

Image
विद्या भारती एक संक्षिप्त परिचय भारतीय दर्शन में आत्मा ही समस्त ज्ञान का आधार है। ज्ञान अर्थात समस्त अंतनिर्हित चेतना का प्रकटीकरण, सवर्धन एवं विकास। शिक्षा मुख्यत इसी ज्ञानार्जन की साधना है। इसी साधना को मूर्तरूप देने हेतु राष्ट्रिय स्वयंसेवक संघ की प्रेरणा-रस ग्रहण करके राष्ट्र पुननिर्माण में “विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान” शिक्षा के पुनीत क्षेत्र में सम्पूर्ण भारतवर्ष में कार्यरत है।  सन 1946 में संघ के द्वितीय सरसंघचालक परमपूज्य श्री गुरु जी के यशस्वी कर कमलों से श्रीमदभगवद्गीता वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कुरुक्षेत्र की नीवं रखी गई तथा 1952 में गोरखपुर, उतरप्रदेश में सरस्वती शिशु मंदिर योजना का श्री गणेश हुआ। धीरे-धीरे इन शिक्षण संस्थाओ की शाखाएं सम्पूर्ण भारत में फैलने लगी। विद्यालयों की बढती संख्या को सूत्रबद्ध करने के लिए प्रांतीय समितियों का गठन हुआ तथा इन समितियों के मार्गदर्शन हेतू अखिल भारतीय स्तर पर “विद्या भारती” की स्थापना विधिवत रूप से 1977 में हुई। विद्या भारती हरियाणा  विद्या भारती, हरियाणा विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की प्रांतीय इकाई ह